Gulf Countries: पैगंबर मोहम्मद पर भाजपा नेताओं की विवादित टिप्पणी का खाड़ी देशों ने किया विरोध, कही ये बात

कतर, ईरान और कुवैत ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पदाधिकारियों द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर की गई विवादास्पद टिप्पणी के विरोध में अपनी-अपनी राजधानियों में रहने वाले संबंधित भारतीय राजदूतों को तलब किया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 June 2022, 3:09 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: कतर, ईरान और कुवैत ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पदाधिकारियों द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर की गई विवादास्पद टिप्पणी के विरोध में अपनी-अपनी राजधानियों में रहने वाले संबंधित भारतीय राजदूतों को तलब किया।

इसी बीच, पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने भी भाजपा पदाधिकारियों की टिप्पणी की निंदा की है, जिनमें से एक को निष्कासित कर दिया गया है और दूसरे को टिप्पणी के लिए निलंबित कर दिया गया है। (वार्ता)

Published :