आजमगढ़: शिब्ली नेशनल पीजी कालेज के नये छात्र संघ अध्यक्ष बने कमर कमाल

आजमगढ़ जिले के शिब्ली नेशनल पीजी कालेज मे छात्र संघ के चुनाव में अध्यक्ष पद पर कमर कमाल विजयी घोषित हुए हैं। किसको कितने वोट मिले, अन्य पदों पर कौन जीता..इसके लिए.. पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की यह खास रिपोर्ट..

Updated : 10 December 2017, 6:26 PM IST
google-preferred

आजमगढ़: पूर्वी उत्तर प्रदेश के मशहूर शिब्ली नेशनल पीजी कालेज मे छात्र संघ के चुनाव में अध्यक्ष पद पर कमर कमाल विजयी घोषित हुए हैं।

इसके अलावा महामंत्री पद के लिए  मोहम्मद राविश को जीत मिली है।

 

यह भी पढ़ें: छात्रसंघ चुनाव के लिये कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान

रविवार को यहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान हुआ।

रिजल्ट इस प्रकार रहा

अध्यक्ष

कमर कमाल 1845 जीते
मोइन खान 1371 हारे

महामंत्री

मोहम्मद राविश 1788 जीते
मोहम्मद अली1662 हारे

विधि संकाय 
अबू हमजा 149 जीते

पंकज यादव 96 हारे

शिक्षा संकाय
मोहम्मद होजैफा 35 जीते
आशीष सोनकर 25 हारे

विज्ञान संकाय
मोहम्मद हाशिम 994 जीते
उपेन्द्र पांडेय हारे

वाणिज्य संकाय
शकीब अहमद 630 जीते
कार्तिकेय 257 हारे

कला संकाय 
मोहम्मद सैफ आजमी 808 जीते
अमीर हमजा 475 हारे

Published : 
  • 10 December 2017, 6:26 PM IST

Related News

No related posts found.