Pushpa 2 Stampede Case: पुलिस के इन तीखे सवालों से गुज़रे Allu Arjun, 3 घंटे तक चली पूछताछ

‘पुष्पा 2’ स्टार अल्लू अर्जुन से आज संध्या थिएटर भगदड़ मामले में पुलिस ने 3 घंटे तक पूछताछ की। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 December 2024, 6:29 PM IST
google-preferred

हैदराबाद: 'पुष्पा 2' स्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) से आज संध्या थिएटर (Sandhya Theatre) भगदड़ मामले में पुलिस ने पुछताछ की। आज एक्टर से इस मामले में पुलिस ने तीखे सवाल किए। 

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, 4 दिसंबर को हैदराबाद में फिल्म की स्क्रिनिंग के दौरान अल्लू अर्जुन अचानक से थिएटर में पहुंच गए थे, जिसके बाद थिएटर में भगदड़ मच गई और एक महिला की मौत हो गई। पुलिस ने इस घटना के बाद अल्लू अर्जुन और थिएटर प्रबंधन पर मामला दर्ज किया था। इस मामले में अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार भी कर लिया गया था लेकिन एक्टर को बाद में हाई कोर्ट द्वारा अंतरिम ज़मानत दे दी गई गई। 

अब एक्टर को हैदराबाद पुलिस ने पुछताछ के लिए बुलाया, जिसके बाद अल्लू अर्जुन से कुछ सवाल किए गए और उन्हें रिकॉर्ड किया गया। कहा जा रहा है कि एक्टर से करीब साढ़े तीन घंटे तक सवाल किये गए। जिसके बाद एक्टर को कहा गया कि ज़रूरत पड़ने पर उन्हें फिर से बुलाया जा सकता है, इसलिए वह पूछताछ के लिए उपलब्ध रहें। 

एक्टर से पूछे गए ये सवाल

- क्या आप को पता नहीं था कि थिएटर में कि महिला की मौत हो गई और इसकी जानकारी आपको कब मिली?

- आपने फिर मीडिया से ये क्यों कहा कि आप को अगले दिन इसके बारे में पता चला ?

- साथ ही 9:30 बजे से बाहर आने तक क्या कुछ हुआ था इस पर उनका वर्जन रिकार्ड किया गया।

सुरक्षा का रखा ध्यान

अल्लू अर्जुन से पूछताछ के लिए चिक्कड़पल्ली थाना पुलिस स्टेशन पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का इंतेजाम किया था। साथ ही पुलिस ने थाने की तरफ से जाने वाली सड़कों पर ट्रैफिक को भी रोक दिया था। बता दें कि एक्टर को 23 दिसंबर को सुबह 11 बजे पुलिस के सामने पेश होने के लिए नोटिस जारी किया गया था।