पंजाब: होशियारपुर जिले में ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या

डीएन ब्यूरो

पंजाब के होशियारपुर जिले में बृस्पतिवार को मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों ने एक ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या कर दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या
ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या


होशियारपुर:  पंजाब के होशियारपुर जिले में बृस्पतिवार को मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों ने एक ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या कर दी।

होशियारपुर के पुलिस अधीक्षक (जांच) सर्बजीत सिंह बहिया ने कहा कि हमलावरों की पहचान कर ली गई है और उन्हें पकड़ने के लिए तलाश जारी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस ने बताया कि ददियाना कलां गांव के बहुजन समाज पार्टी समर्थित सरपंच और बाबा साहेब अंबेडकर फोर्स के प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप कुमार चीना (45) की बुल्लोवाल के पास दोसरका अड्डा में उनकी सीमेंट ब्लॉक और इंटरलॉकिंग टाइल्स फैक्टरी में हत्या कर दी गई।

बहिया ने कहा कि चीना पर उस वक्त हमला हुआ जब वह अपने दोस्तों के साथ अपनी फैक्टरी के बाहर खड़े थे। उन्होंने बताया कि हमलावरों ने चार गोलियां चलाईं और एक चीना को लगी। बहिया ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि हत्या के पीछे का कारण पुरानी रंजिश हो सकती है।

पीड़ित के परिजनों ने विभिन्न दलित संगठनों के कार्यकर्ताओं और ददियाना कलां गांव के निवासियों के साथ एकजुट होकर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विरोध मार्च निकाला। उन्होंने

बुल्लोवाल के पास होशियारपुर-टांडा रोड को भी जाम कर दिया। इस घटना के बाद शहर के मुख्य बाजार बंद हो गया।

 










संबंधित समाचार