

अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी पर करारा प्रहार करते हुये तीन तस्करों को भारी मात्रा में हेरोइन और आइस बरामद की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
अमृतसर: अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी पर करारा प्रहार करते हुये तीन तस्करों को भारी मात्रा में हेरोइन और आइस बरामद की है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने शनिवार को बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर की गयी एक त्वरित कार्रवाई में, पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया ।
उनके पास से एक किलोग्राम आइस (मेथैम्फेटामाइन), 2.45 किलोग्राम हेरोइन और 520 ग्राम स्यूडोएफ़ेड्रिन जब्त किया।