Punjab: पंजाब के मुख्यमंत्री मान ने स्वर्ण मंदिर से युवाओं से नशे से दूर रहने का किया आह्वान

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने युवाओं से नशे की लत की समस्या से निपटने के लिए आगे आने का बुधवार को आह्वान किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 October 2023, 12:14 PM IST
google-preferred

अमृतसर: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने युवाओं से नशे की लत की समस्या से निपटने के लिए आगे आने का बुधवार को आह्वान किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मान ने पंजाब को नशा मुक्त राज्य बनाने के लिए यहां स्वर्ण मंदिर में 35,000 स्कूली बच्चों के साथ ‘अरदास’ में भाग लिया।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, मान की अगुवाई में छात्रों ने मादक पदार्थ से दूर रहने तथा स्वस्थ जीवन जीने की शपथ ली।

मान ने कहा कि पंजाब पुलिस ने राज्य में मादक पदार्थ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू की है और तस्करों को जेल भेजा जा रहा है।