Punjab: तरन तारन में पाकिस्तानी ड्रोन बरामद, जानिए पूरा मामला

पंजाब के तरनतारन जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पंजाब पुलिस ने बुधवार को एक पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 February 2024, 3:32 PM IST
google-preferred

जालंधर: पंजाब के तरनतारन जिले में सीमा सुरक्षा बल (BSF) और पंजाब पुलिस (Police) ने बुधवार को एक पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार बीएसएफ के प्रवक्ता ने आज बताया कि सतर्क बीएसएफ जवानों ने जिले के सीमावर्ती इलाके में एक संदिग्ध ड्रोन की गतिविधि को रोका।

यह भी पढ़ें: बीएसएफ ने संयुक्त अभियान में हथियार, नशीले पदार्थ किया जब्त, दो गिरफ्तार

प्रोटोकॉल का पालन करते हुए, बीएसएफ के जवानों ने इसके ड्रॉपिंग जोन का अनुमान लगाने के लिए तुरंत इसकी गतिविधि पर नज़र रखी। उन्होंने बताया कि एक समन्वित प्रयास में, अपेक्षित ड्रॉपिंग ज़ोन और आसपास के क्षेत्रों में पंजाब पुलिस के साथ एक व्यापक संयुक्त तलाशी अभियान चलाया गया।उन्होंने आज सुबह लगभग 07:40 बजे जिले के कलश हवेलियन गांव से सटे खेत में ड्रोन बरामद किया।