Punjab: बीएसएफ ने संयुक्त अभियान में हथियार, नशीले पदार्थ किया जब्त, दो गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

गुरदासपुर जिले में सीमा सुरक्षा बल के संयुक्त अभियान में दो लोगों को गिरफ्तार करके उनके पास से हथियार, गोला-बारूद और नशीला पदार्थ बरामद किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर


चंडीगढ़: पंजाब के गुरदासपुर जिले में सीमा सुरक्षा बल और राज्य के विशेष कार्य बल के संयुक्त अभियान में दो लोगों को गिरफ्तार करके उनके पास से हथियार, गोला-बारूद और नशीला पदार्थ बरामद किया गया। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें: जम्मू में एलओसी के पास ड्रोन से गिराए गए हथियार, नकदी जब्त

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक प्रवक्ता ने बताया कि विशेष सूचना पर कार्रवाई करते हुए सीमा सुरक्षा बल और विशेष कार्य बल के जवानों ने बृहस्पतिवार देर रात गुरदासपुर के डेरीवाल किरण गांव में एक घर पर छापेमारी की। उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान 100 ग्राम हेरोइन और 32 बोर पिस्तौल की 13 गोली मिलीं।

इसके बाद, दोनों बलों की संयुक्त टीमों ने उप्पल गांव में एक घर पर भी छापेमारी की और हथियार बरामद किया गया।

प्रवक्ता ने बताया कि इस अभियान में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार उन्होंने बताया कि एक अन्य घटना में, सीमा सुरक्षा बल और पंजाब पुलिस के जवानों ने अमृतसर जिले के मोड गांव के एक खेत से एक ड्रोन और 519 ग्राम वजन वाले नशीले पदार्थ का एक पैकेट बरामद किया।

यह भी पढ़ें: नोएडा पुलिस का विशेष अभियान, 20 बच्चों को बाल मजदूरी से कराया मुक्त

अधिकारी ने बताया कि विशेष जानकारी के आधार पर शुक्रवार को तलाशी अभियान चलाया गया। 










संबंधित समाचार