Punjab: जालंधर में बोरवेल खोद रहा मजदूर 70 फुट गहरी खाई में गिरा, 24 घंटे से चल रहा रेस्क्यू अभियान

डीएन ब्यूरो

पंजाब के जालंधर जिले में 60 से 70 फुट गहरी खाई में 24 घंटे से भी अधिक समय से फंसे 55 वर्षीय मजूदर को बचाने के प्रयास जारी हैं। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

घटनास्थल की तस्वीर
घटनास्थल की तस्वीर


चंडीगढ़: पंजाब के जालंधर जिले में 60 से 70 फुट गहरी खाई में 24 घंटे से भी अधिक समय से फंसे 55 वर्षीय मजूदर को बचाने के प्रयास जारी हैं। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि यह घटना शनिवार शाम दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य के दौरान करतारपुर-कपूरथला रोड पर बसरामपुर गांव के पास हुई।

उन्होंने बताया कि सुरेश और पवन नाम के दो मजदूर खाई में फंसी एक बोरिंग मशीन को निकालने के लिए उसमें घुसे थे।

अधिकारियों के मुताबिक, पवन तो बाहर निकलने में कामयाब रहा, लेकिन रेत ढह जाने से सुरेश फंस गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, चंडीगढ़ में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के क्षेत्रीय अधिकारी विपिन शर्मा ने बताया कि काम में अनुभव रखने वाले दोनों मजदूरों को ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ भेजा गया था।

उन्होंने बताया कि सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया गया था और सुरेश को बचाने के प्रयास जारी हैं।

शर्मा के अनुसार, दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस-वे परियोजना के तहत एक खंभा खड़ा करने के लिए खाई खोदी गई थी।

अधिकारियों ने कहा कि हरियाणा के जींद के रहने वाले सुरेश को बचाने के लिए जिला प्रशासन और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) का एक संयुक्त अभियान जारी है।

बचाव कार्य के लिए मिट्टी खोदने वाली मशीनों को काम पर लगाया गया है।

अधिकारियों के मुताबिक, घटनास्थल पर एक चिकित्सा टीम और एक एम्बुलेंस भी तैनात की गई है।

उन्होंने बताया कि जालंधर के अतिरिक्त उपायुक्त (शहरी विकास) जसबीर सिंह बचाव अभियान की निगरानी कर रहे हैं, जबकि जिला प्रशासन, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं।

कैबिनेट मंत्री बलकार सिंह ने शनिवार रात घटनास्थल का दौरा किया।










संबंधित समाचार