पंजाब: ‘अमेरिकाज गॉट टैलेंट’ में भाग लेने वाले पूर्व सिपाही सहित तीन लोगों के पास हेरोइन बरामद, गिरफ्तार

पंजाब पुलिस के पूर्व सिपाही और टीवी शी ‘अमेरिकाज गॉट टैलेंट’ के पूर्व प्रतियोगी जगदीप सिंह सहित तीन लोगों के पास से 500 ग्राम हेरोइन बरामद किए जाने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 December 2023, 11:40 AM IST
google-preferred

चंडीगढ़: पंजाब पुलिस के पूर्व सिपाही और टीवी शी 'अमेरिकाज गॉट टैलेंट' के पूर्व प्रतियोगी जगदीप सिंह सहित तीन लोगों के पास से 500 ग्राम हेरोइन बरामद किए जाने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तरनतारन जिले में सिंह के यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) से हेरोइन बरामद की गई।

अधिकारी ने बताया कि जगदीप उर्फ दीप सिंह और दो अन्य लोगों को पंजाब पुलिस के राज्य विशेष अभियान प्रकोष्ठ ने गिरफ्तार किया।

अमृतसर के रहने वाले सिंह को दुनिया का सबसे लंबा सिख व्यक्ति बताया जाता है। उसकी लंबाई सात फुट छह इंच है। वह बीर खालसा समूह का हिस्सा रह चुका है, जो हैरान कर देने वाले करतब और पारंपरिक सिख मार्शल आर्ट 'गतका' का प्रदर्शन करता है।

वह 'अमेरिकाज गॉट टैलेंट' में कई बार भाग ले चुका है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बीर खालसा ग्रुप ने 'ऑस्ट्रेलियाज गॉट टैलेंट' में भी हिस्सा लिया था। पुलिस ने बताया कि सिंह को एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। पुलिस के मुताबिक, वे मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल पूरे गिरोह की जांच करेंगे। पुलिस ने बताया कि सिंह ने पुलिस विभाग से समय पूर्व सेवानिवृत्ति ले ली थी।