

पंचकूला में हुई हिंसक वारदातों के लिये पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने कड़ा रुख अपनाते हुये हरियाणा सरकार से कई मामलों में जवाब तलब किये हैं।
चंडीगढ़: हरियाणा में हुई हिंसक वारदातों के लिये पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने कड़ा रुख अपनाया है। बाबा राम रहीम पर फैसले के बाद उनके समर्थकों द्वारा हुई हिंसा के बाद हाईकोर्ट ने बड़ा कदम उठाते हुये सरकार से कई मामलों में जवाब मांगा है। हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार को फटकार लगाते हुये कहा कि हाई कोर्ट ने सरकार से कहा है कि उन लोगों की लिस्ट हाई कोर्ट को दी जाए जिन्होंने पब्लिक प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाया। उनकी संपत्ति सील करके नुकसान की भरपाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: हिंसा पर हाईकोर्ट सख्त, कहा- राम रहीम की संपत्ति बेचकर करें नुकसान की भरपाई
गौरतलब है कि साध्वी रेप केस मामले में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को सीबीआई कोर्ट के दोषी करार दिए जाने के बाद समर्थकों ने पंजाब, हरियाणा से लेकर दिल्ली तक गुंडागर्दी शुरू कर दी और जमकर बवाल काटा। इसके बाद पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने इस पर बड़ा फैसला लेते हुए राम रहीम की संपत्ति को जब्त करने का आदेश दिया। आज फिर इस मामले पर सुनवाई करते हुये हाईकोर्ट ने कई सवालों के जवाब तलब किये हैं।
यह भी पढ़ें: डेरा समर्थक हुये हिंसक, कई जगह तोड़फोड़ और आगजनी
हाईकोर्ट ने इन सवालों के मांगे जवाब
1. उन अफसरों के नाम बतायें जायें, जिन्होंने धारा 144 के बावजूद लोगों को एक जगह इकट्ठा होने दिया
2. राम रहीम के काफिले में 5 से अधिक गाड़ियां क्यों थी?
No related posts found.