डेरा समर्थक हुये हिंसक, कई जगह तोड़फोड़ और आगजनी

साध्वी रेप केस में डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख बाबा राम रहीम को जेल भेजने से उनके समर्थक बेकाबू हो गये और उपद्रव करने पर उतारू हैं। कई जगह हिंसक झड़पें और आगजनी की जा रही है।

Updated : 25 August 2017, 3:50 PM IST
google-preferred

पंचकूला: डेरा सच्चा प्रमुख बाबा राम रहीम को कोर्ट द्वारा रेप केस में दोषी करार देने के बाद उनके समर्थक गुंडागर्दी पर उतर आए। पंचकुला समेत हरियाणा और पंजाब के कई क्षेत्रों में डेरा समर्थकों के उपद्रव करने के मामले सामने आये हैं। पंजाब में दो रेलवे स्टेशनों पर आग लगाये जाने से अफरा-तफरी मची हुई है। पंचकुला में कई लोगों पर पत्थरबाजी भी की गई।

यह भी पढ़ें: रेप केस में राम रहीम दोषी करार, कोर्ट ने भेजा जेल

समर्थकों का सामना करती पुलिस

यह भी पढ़ें: दिल्ली-एनसीआर में भी डेरा समर्थकों की गुंडागर्दी, ट्रेन-बसों में लगाई आग

दो ओबी वैन को आग के हवाले

मीडिया के दो ओबी वैन को आग के हवाले कर दिया गया, जबकि शिमला हाईवे पर कई वाहनों में तोड़-फोड़ करने की खबर है। उनके समर्थकों की यह गुंडागर्दी जारी है। कई जगह हिंसक झड़पें होने के मामले भी सामने आये हैं। पंचकुला में बाबा राम रहीम के समर्थकों ने कई गाड़ियों में आग लगा दी।

यह भी पढ़ें: हिंसा पर हाईकोर्ट सख्त, कहा- राम रहीम की संपत्ति बेचकर करें नुकसान की भरपाई

इन जगहों पर समर्थकों ने लगाई आग

1. संगरूर के तहसील ऑफिस में

2. संगरूर के पावर हाउस में लगाई आग

3. पंचकूला फायर स्टेशन में

4. पंचकूला टेलीफोन एक्सचेंज

5. पंचकूला एलआईसी ऑफिस

6. पंचकूला का इनकम टैक्स ऑफिस

Published : 
  • 25 August 2017, 3:50 PM IST

Related News

No related posts found.