Punjab: किसान आंदोलन में जान गंवाने किसानों के परिजनों को मिलेगी सरकारी नौकरी, पंजाब सीएम ने दिए नियुक्ति पत्र जारी करने के आदेश

पंजाब सरकार किसान आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों के परिवारों के सदस्यों को नौकरी देगी। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने परिवार के सदस्यों को सरकारी नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र देने को कहा है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 September 2021, 1:59 PM IST
google-preferred

चंडीगढ़ः भारत बंद को समर्थन देने को लेकर नए कैबिनेट के साथ बैठक के बाद, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने मंत्रियों से मृतक किसानों के घरों का दौरा करने और उनके परिवार के सदस्यों को सरकारी नौकरी देने की बात कही है।

सीएम ने मंत्रियों को नियुक्ति पत्र देने के आदेश दिए हैं। इस दौरान सीएम ने कहा, 'कृषि विरोधी कानूनों के विरोध में मारे गए किसानों के परिवार के लिए करीब 155 नियुक्तियां तैयार हैं।' मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने मंत्रियों से एक सप्ताह के भीतर नियुक्ति पत्र देने को कहा।

इसके अलावा सीएम चन्नी ने केंद्र के कृषि कानूनों को 'किसान विरोधी' करार दिया है। उन्होंने कृषि कानूनों को किसानों और उनकी आने वाली पीढ़ियों के निर्वाह के लिए एक शक्तिशाली खतरा माना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि “राज्य के किसानों ने काले कानूनों को रद्द करने की मांग की है। इसके समर्थन में राज्य विधानसभा द्वारा लाए गए पिछले प्रस्ताव को भारत सरकार द्वारा बिना किसी देरी के स्वीकार किया जाना चाहिए।

कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान कई किसान परिवारों ने अपनों को खोया है। इसलिए मंत्रिपरिषद ने पीड़ित किसानों के परिवारों के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त की है।