

अमृतसर में नशे के सौदागरों पर पुलिस का कहर टूट रहा है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
अमृतसर: पंजाब में नशे के कारोबारियों के खिलाफ पुलिस का एक्शन जारी है। पुलिस ने अमृतसर में दो हवाला ऑपरेटर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्करों से लैपटॉप, 17.60 लाख रुपए कैश और 4 हजार डॉलर जब्त किए हैं।
पंजाब में नशे के खिलाफ चल रही जंग में पुलिस ने अमृतसर ग्रामीण क्षेत्र से दोनों हवाला ऑपरेटरों को गिरफ्तार किया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आरोपियों की पहचान सुखजीत सिंह और रणबीर सिंह के तौर पर हुई है। ये दोनों आरोपी नशीले पदार्थों की तस्करी और फंडिग से जुड़े अवैध मामले में संलिप्त थे।
खबर अपडेट हो रही है...