Punjab: जालंधर पुलिस के हाथ लगा बब्बर खालसा का आतंकी सिमरनजीत बबलू, हथियार बरामद

डीएन ब्यूरो

पंजाब के जालंधर में काउंटर इंटेलिजेंस ने सोमवार को बब्बर खालसा इंटरनेशनल के सदस्य को भारी मात्रा में गोला-बारूद और अत्याधुनिक हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पुलिस के हाथ लगा बब्बर खालसा का आतंकी सिमरनजीत बबलू (प्रतीकात्मक छवि)
पुलिस के हाथ लगा बब्बर खालसा का आतंकी सिमरनजीत बबलू (प्रतीकात्मक छवि)


जालंधर: पंजाब के जालंधर में काउंटर इंटेलिजेंस ने सोमवार को बब्बर खालसा इंटरनेशनल के सदस्य को भारी मात्रा में गोला-बारूद और अत्याधुनिक हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें | आतंकी-गैंगस्टर के खिलाफ NIA का एक्शन, पंजाब-हरियाणा और राजस्थान में 30 जगहों पर मारा छापा

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर किए गए एक अभियान में मुख्य हमलावर सिमरनजीत बबलू को गिरफ्तार किया है, जो 3 अप्रैल, 2024 को एस बी एस नगर में पूर्व आतंकवादी रतनदीप सिंह की घातक गोलीबारी में शामिल था।

यह भी पढ़ें | पंजाब पुलिस ने आतंकी मॉड्यूल का किया भंडाफोड़, बब्बर खालसा इंटरनेशनल के दो आंतकवादी गिरफ्तार

इस मॉड्यूल को पाकिस्तान स्थित आतंकवादी हरविंदर रिंदा और अमेरिका स्थित गोपी नवांशहरिया द्वारा संचालित किया जा रहा था।
डीजीपी ने बताया कि आगे की जांच जारी है।










संबंधित समाचार