

अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अंतर-राज्यीय संगठित अपराध गिरोह चलाने के आरोप में 5 लोगों को गिरफ्तार किया और 2 पिस्तौल, 8 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
अमृतसर: अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अंतर-राज्यीय संगठित अपराध गिरोह चलाने के आरोप में 5 लोगों को गिरफ्तार किया और 2 पिस्तौल, 8 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गिरफ्तार किए गए अपराधी अमृतसर में प्रतिद्वंद्वी गिरोह को निशाना बनाने की योजना बना रहे थे।
उन्होंने मध्य प्रदेश के खंडवा से हथियार खरीदे थे