Punjab: रिश्वत के पैसों के साथ रंगे हाथों पकड़े गए AAP के विधायक, जानें पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

पंजाब की बठिंडा ग्रामीण सीट से विधायक एवं आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अमित रतन कोटफत्ता को सतर्कता ब्यूरो ने रिश्वतखोरी के एक मामले में गिरफ्तार किया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

रिश्वत के पैसों के साथ पकड़े गए AAP विधायक
रिश्वत के पैसों के साथ पकड़े गए AAP विधायक


चंडीगढ़: पंजाब की बठिंडा ग्रामीण सीट से विधायक एवं आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अमित रतन कोटफत्ता को सतर्कता ब्यूरो ने रिश्वतखोरी के एक मामले में गिरफ्तार किया है। एक शीर्ष अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

इससे कुछ ही दिन पहले पंजाब सतर्कता ब्यूरो ने विधायक के निकट सहयोगी रशिम गर्ग को इसी मामले में पकड़ा था।

ब्यूरो के एक शीर्ष अधिकारी ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि कोटफत्ता को गिरफ्तार किया गया है।

कोटफत्ता की गिरफ्तारी के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जो कोई भी दोषी पाया जाएगा, उसे सजा दी जाएगी।

यह भी पढ़ें | पंजाब के विधायक अमित रतन कोटफत्ता रिश्वत मामले में गिरफ्तार

मान ने कहा, ‘‘रिश्वतखोरी भले ही किसी ने भी की हो, किसी भी तरीके से की गई हो, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पंजाब के लोगों का विश्वास, प्यार और उम्मीदें मेरा हौसला बुलंद रखती हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लोगों का धन हड़पने वालों पर कोई रहम नहीं किया जाएगा। कानून सभी के लिए समान है।’’

अधिकारी ने बताया कि विधायक को बुधवार शाम राजपुरा से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि कोटफत्ता को हिरासत में लेने के लिए उन्हें बृहस्पतिवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

गर्ग को बठिंडा में घुद्दा ग्राम प्रधान के पति द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद 16 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि आरोपी 25 लाख रुपये का सरकारी अनुदान जारी करने के बदले में पांच लाख रुपये की रिश्वत मांग रहा है।

यह भी पढ़ें | पंजाब: धमकाने के मामले में कांग्रेस विधायक सुखपाल खैरा को मिली जमानत

बठिंडा में सतर्कता ब्यूरो के दल ने गर्ग को चार लाख रुपये नकद राशि के साथ पकड़ा।

इससे पहले, कोटफत्ता ने गर्ग के साथ किसी भी तरह के संबंध से इनकार किया था। उन्होंने विपक्षी दलों पर पंजाब में ‘आप’ की सरकार को बदनाम करने की कोशिश करने का आरोप लगाया था।










संबंधित समाचार