Pune Porsche Accident: नाबालिग के माता-पिता को बड़ा झटका, कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
पुणे के पोर्शे कार हादसे में आरोपी के माता-पिता की शुक्रवार को पुलिस हिरासत खत्म हो गई। अब कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
पुणे: पोर्शे कार हादसे में नाबालिग आरोपी के माता-पिता शुक्रवार को अदालत में पेश किए गए। जहां से कोर्ट ने माता-पिता और एक अन्य आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आरोपी के माता-पिता की पुलिस हिरासत शुक्रवार को खत्म हो गई है।
नाबालिग आरोपी के ब्लड सैंपल में कथित हेरफेर के आरोप में उन्हें गिरफ्तार किया गया था। पुलिस के मुताबिक घटना के वक्त किशोर शराब के नशे में गाड़ी चला रहा था।
यह भी पढ़ें |
Porsche Accident: पुणे केस में कोर्ट का सख्त एक्शन, आरोपी नाबालिग के पिता और दादा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इससे पहले किशोर न्याय बोर्ड ने पिछले महीने पुणे में कार दुर्घटना में दो आईटी इंजीनियरों की मौत के मामले में आरोपी किशोर की निगरानी गृह हिरासत को 25 जून तक के लिए बढ़ाया था। पुलिस ने बोर्ड के सामने दलील दी थी कि उसकी अब भी काउंसलिंग की जा रही है और मामले की जांच जारी है।
बिल्डर विशाल अग्रवाल के किशोर बेटे द्वारा कथित तौर पर चलाई जा रही पोर्श कार ने 19 मई को तड़के कल्याणी नगर में एक बाइक को टक्कर मार दी थी जिसपर सवार आईटी पेशेवर अनीश अवधिया और अश्विनी कोष्टा की मौत हो गई थी। वे मध्य प्रदेश के रहने वाले थे।
यह भी पढ़ें |
Porsche Accident Pune: पोर्श हादसे में हुआ बड़ा खुलासा, सबूतों के साथ हेरफेर में दो डॉक्टर गिरफ्तार