

सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) ने शहर में आयोजित ‘महिला दिवस समारोह’ के मौके पर एक अभियान के दौरान स्वयं सहायता समूहों (एसएचडी) को पांच करोड़ रुपये का ऋण दिया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
चेन्नई: सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) ने शहर में आयोजित 'महिला दिवस समारोह' के मौके पर एक अभियान के दौरान स्वयं सहायता समूहों (एसएचडी) को पांच करोड़ रुपये का ऋण दिया। बैंक ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आईओबी के महाप्रबंधक शुभेंदु कुमार वर्मा ने एक बयान में कहा कि चेन्नई जिले में 84 स्वयं सहायता समूहों को 502.09 लाख रुपये के ऋण स्वीकृत और वितरित किए गए।
चेन्नई स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक की महिला उद्यमी शाखा ने इस अभियान के दौरान 1.53 करोड़ रुपये के ऋण को मंजूरी दी।
No related posts found.