जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को यूपी-गेट पर धरना प्रदर्शन खत्म, गाजीपुर बॉर्डर पर यातायात बहाल

राष्ट्रीय राजधानी में गाजीपुर सीमा के पास जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों के धरना प्रदर्शन के कारण कई घंटे तक प्रभावित रहा यातायात सोमवार सुबह बहाल हो गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 30 October 2023, 10:35 AM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में गाजीपुर सीमा के पास जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों के धरना प्रदर्शन के कारण कई घंटे तक प्रभावित रहा यातायात सोमवार सुबह बहाल हो गया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कम से कम 200 लोगों ने रविवार को गाजीपुर सीमा पर राष्ट्रीय राजमार्ग नौ और 24 को जाम कर दिया था। गाजियाबाद की दिशा में धरना प्रदर्शन के कारण दिल्ली से उत्तर प्रदेश में यातायात देर रात तक प्रभावित रहा।

एक अधिकारी ने बताया, ‘‘सोमवार सुबह प्रदर्शन खत्म होने के बाद यातायात बहाल हो गया।’’

No related posts found.