फतेहपुर: सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद भी पद्मावत का विरोध जारी

डीएन ब्यूरो

डायरेक्टर-प्रोडयूसर संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत काफी लंबे समय से विवादों में घिरी हुई है। पूरे देश में इसका विरोध अभी भी जारी है। फतेहपुर के क्षत्रीय महासभा सहित अन्य संगठनों ने इसका जमकर विरोध किया।



फतेहपुर: डायरेक्टर-प्रोडयूसर संजयल लीला संभाली की फिल्म पदमावत काफी लंबे समय से विवादों में घिरी हुई है। पूरे देश में इसका विरोध जारी हैं। इसी कड़ी में फतेहपुर के नहर कॉलोनी में फ़िल्म पद्मावती का विरोध जारी है। सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद भी क्षत्रीय महासभा सहित अन्य संगठनों इसका जमकर विरोध कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: पद्मावत का नया डायलॉग प्रोमों जारी, रणवीर सिंह का बेहद खतरनाक लुक

डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत करते हुऐ क्षत्रीय महासभा यूथ के जिलाध्यक्ष अमित ठाकुर ने कहा फ़िल्म का नाम पद्मावती से पद्मावत करने से उसका चरितार्थ नहीं बदल जाता है। वहीं राष्ट्रीय ब्राह्मण एकता संघ की महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष साधना शुक्ला ने बताया कि इस फ़िल्म में पद्मावती के साथ अलाउद्दीन खिलजी के प्रेम प्रसंग के विषय में दिखया गया है जो पूरी तरह गलत है। इस विरोध प्रदर्शन के दौरान लोगों ने कहा इस फ़िल्म को हम किसी भी हाल में चलने नहीं देंगे चाहे किसी का भी ऑर्डर हो। 

आंदोलन के दौरान राजा ठाकुर, संग्राम सिंह, अजीत सिंह, सोनू ठाकुर धनन्जय सिंह, उदित अवस्थी, अभिषेक त्रिपाठी मौजूद रहें।










संबंधित समाचार