सीनियर आईएएस अफसर के खिलाफ सीबीआई जांच का प्रस्ताव, जानिये क्या है पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से भेंट कर भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रधान सचिव रहे राजीव अरुण एक्का के विरुद्ध कार्रवाई करने एवं सीबीआई जांच कराने के लिए राज्य सरकार को निर्देशित करने का आग्रह किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

भाजपा ने राज्यपाल से  एक्का के खिलाफ सीबीआई जांच कराने का आग्रह किया
भाजपा ने राज्यपाल से एक्का के खिलाफ सीबीआई जांच कराने का आग्रह किया


रांची: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश एवं विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से भेंट कर भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रधान सचिव रहे राजीव अरुण एक्का के विरुद्ध कार्रवाई करने एवं सीबीआई जांच कराने के लिए राज्य सरकार को निर्देशित करने का आग्रह किया।

यह भी पढ़ें | बाबूलाल मरांडी किया दावा, झारखंड में संवैधानिक संकट जैसी स्थिति

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राजभवन के प्रवक्ता ने यहां बताया कि भाजपा के वरिष्ठ नेता दीपक प्रकाश तथा बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में आज भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से भेंट कर राजीव अरुण एक्का के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करने एवं उनके खिलाफ कथित भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई जांच कराने के राज्य सरकार को निर्देश देने का आग्रह किया।

यह भी पढ़ें | Jharkhand: झारखंड उच्च न्यायालय ने बाबूलाल मरांडी की याचिका को सुनवाई योग्य नहीं मानते हुए याचिका खारिज कर दी

इससे पूर्व रविवार रात्रि को एक्का पर भ्रष्टाचार के मुख्य विपक्षी दल भाजपा के गंभीर आरोपों के बाद राज्य सरकार ने राजीव अरुण एक्का को मुख्यमंत्री कार्यालय, सूचना व जनसंपर्क एवं गृह विभाग से स्थानांतरित कर पंचायती राज विभाग का प्रधान सचिव बनाया था।










संबंधित समाचार