इलाहाबाद हाई कोर्ट के 10 एडिशनल जजों समेत 20 अतिरिक्त न्यायाधीशों की पदोन्नति, चार उच्च न्यायालयों में स्थायी न्यायाधीश बने

डीएन ब्यूरो

विभिन्न उच्च न्यायालयों के 20 अतिरिक्त न्यायाधीशों को देश के चार उच्च न्यायालयों में स्थायी न्यायाधीश के तौर पर पदोन्नत किया गया है। इनमें से दस अतिरिक्त न्यायाधीश इलाहाबाद उच्च न्यायालय के और एक अतिरिक्त न्यायाधीश दिल्ली उच्च न्यायालय के हैं।

इलाहबाद हाईकोर्ट के 10 एडिशनल जजों को भी पदोन्नति
इलाहबाद हाईकोर्ट के 10 एडिशनल जजों को भी पदोन्नति


नयी दिल्ली: विभिन्न उच्च न्यायालयों के 20 अतिरिक्त न्यायाधीशों को देश के चार उच्च न्यायालयों में स्थायी न्यायाधीश के तौर पर पदोन्नत किया गया है। इनमें से 10 अतिरिक्त न्यायाधीश इलाहाबाद उच्च न्यायालय के और एक अतिरिक्त न्यायाधीश दिल्ली उच्च न्यायालय के हैं।

कानून मंत्रालय के न्याय विभाग ने अलग-अलग अधिसूचनाओं में कहा है कि पांच अतिरिक्त न्यायाधीशों को मद्रास उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। बम्बई उच्च न्यायालय के चार अतिरिक्त न्यायाधीशों को भी न्यायाधीश बनाया गया है।

मंत्रालय ने कहा है कि इसी प्रकार, इलाहाबाद उच्च न्यायालय के दस तथा दिल्ली दिल्ली उच्च न्यायालय के एक अतिरिक्त न्यायाधीश को उनकी संबंधित अदालतों में स्थायी न्यायाधीश के तौर पर पदोन्नति दी गयी है।

अतिरिक्त न्यायाधीशों की नियुक्ति दो साल की अवधि के लिये होती है, जिसके बाद उन्हें न्यायाधीश अथवा स्थायी न्यायाधीश के रूप में पदोन्नति दी जाती है।










संबंधित समाचार