Maha Kumbh Mela की थीम पर कोचिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने नए साल पर किया भव्य आयोजन
कोचिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया रायबरेली, वित्त विहीन विद्यालय संगठन एवं विद्या मंदिर क्लासेस के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य नववर्ष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की थीम "कुंभ मेला 2025" थी। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए पूरी खबर
रायबरेली: कोचिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया रायबरेली, वित्त विहीन विद्यालय संगठन एवं विद्या मंदिर क्लासेस के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य नववर्ष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की थीम "कुंभ मेला 2025" थी। कार्यक्रम में रायबरेली के प्रतिष्ठित प्रबंधक मंडल, कोचिंग डायरेक्टर्स, अध्यापकगण एवं विशिष्ट जनों को सम्मानित किया गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में रेडियंट पब्लिक स्कूल, लखनऊ की प्रबंधक शीला सिंह, ट्रांसपोर्ट यूनियन के अध्यक्ष रामू दादा एवं राष्ट्रीय शैक्षिक महासभा के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह उपस्थित रहे।
डायरेक्टर धनंजय सिंह ने दी शुभकामनाएं
यह भी पढ़ें |
New Year 2025 Resolutions & Celebration: पुरुष-महिला और युवा, हर ने निकाली 24 की हवा
इस अवसर पर वित्त विहीन विद्यालय संगठन के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, कोचिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया रायबरेली के अध्यक्ष विक्रम सिंह एवं विद्या मंदिर क्लासेस के डायरेक्टर धनंजय सिंह ने उपस्थित जनसमूह को शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में विशेष रूप से वित्त विहीन विद्यालय संगठन के कोषाध्यक्ष एल. पी. यादव, रमाकांत पांडे, सूरज यादव, भोला प्रसाद द्विवेदी, प्रभाकर पांडे, सुनील पांडे, पवन सिंह एवं सुरेंद्र मौर्य सहित कई विशिष्ट व्यक्तित्व उपस्थित रहे।
कोचिंग एसोसिएशन से संरक्षक शक्तिधर बाजपेई, आलोक सिंह, भूपेंद्र सिंह, विमलेश सोनकर, सत्यप्रकाश गुप्ता, विनय त्रिपाठी एवं शुभांशु वर्मा आदि ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।
यह भी पढ़ें |
New Year 2025 Resolution: नए साल में नहीं पड़ना बीमार तो अभी लीजिए ये 6 संकल्प, पूरे करने भी हैं आसान
आयोजन की खूब प्रशंसा की
कार्यक्रम में शामिल सभी अतिथियों ने नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए इस आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा की। विद्या मंदिर क्लासेस के डायरेक्टर धनंजय सिंह लखनऊ में संचालित आईआईटी जेईई की तैयारी के विषय में लोगों को जानकारी दी। इसी के साथ-साथ संगठन द्वारा समस्त अतिथियों एवं मीडिया बन्धुओं को महाकुंभ थीम के आधार पर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: