Raebareli: गीता जयंती पर जिला कारागार में कार्यक्रम आयोजित, जेल अधीक्षक समेत कई लोग रहे मौजूद

डीएन संवाददाता

यूपी के रायबरेली में गीता जयंती कार्यक्रम में कारागार के सैकड़ों बन्दियों द्वारा भाग लेकर गीता पढ़ो-पढ़ाओ गीता, जन-जन तक पहुंचाओ गीता का सामूहिक रुप से उद्बोधन किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

गीता जयंती पर कार्यक्रम में आये मेहमान
गीता जयंती पर कार्यक्रम में आये मेहमान


रायबरेली: जिला कारागार रायबरेली में गीता मनीषी महामण्डलेश्वर स्वामी ज्ञानानन्द महाराज के आवाह्नन पर लोकोपकारी अभियान अन्तर्गत श्रीमद्भागवद्गीता के व्यापक प्रचार-प्रसार किये जाने के परिप्रेक्ष्य में ’’गीता जयन्ती’’ कार्यक्रम आयोजन हुआ। इस आयोजन को  ’एक मिनट- एक साथ- गीता पाठ’ (हम एक बनें, हम नेक बनें) का नाम कार्यक्रम को दिया गया।

कार्यक्रम का संचालन ’जीओ गीता’ के स्थानीय संयोजक व समाजसेवी  रामभोले, आर्ट ऑफ लीविंग एवं डॉ. रवि प्रताप सिंह, आयुर्वेदिक चिकित्सक, रायबरेली द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम संचालन हेतु नामित पदाधिकारियों द्वारा वसुधैव कुटुम्बकम की भारत दिव्यता को साकार करने की दिशा में बन्दियों में स्नेह, सद्भाव, व्यक्तित्व का निर्माण, नियमित गीता उपासना, परिवारों की संस्कारिता, श्रद्धासंवर्धन, सद्चिन्तन, सत्कर्म,  सद्व्यवहार और सकारात्मक ऊर्जा के संचार हेतु श्रीमद्भागवद्गीता में उल्लिखित श्लोक उच्चारण आदि सम्पन्न किया गया। 

यह भी पढ़ें | Raebareli: जिला कारागार में साक्षरता व जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

कार्यक्रम में कारागार के सैकड़ों बन्दियों द्वारा भाग लेकर "गीता पढ़ो-पढ़ाओ गीता, जन-जन तक पहुंचाओ गीता का सामूहिक रूप से उद्बोधन किया गया।’’ कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अपर जिला जज व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायबरेली अनुपम शौर्य द्वारा कारागार स्थित पुस्तकालय व वाचनालय भवन में वर्मिकंपोष्ट एवं डेयरी फार्मिंग और अगरबत्ती एवं धूपबत्ती मेकिंग का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके प्रशिक्षु बंदियों को बैंक ऑफ बड़ौदा एवं इंडियन बैंक द्वारा प्रदत्त प्रमाण पत्र संयुक्त रूप से वितरित किया गयाl

इस अवसर पर जेल अधीक्षक, अमन कुमार सिंह, उपकारापाल धर्मपाल सिंह, अम्बिका प्रसाद श्रीवास्तव, अंकित गौतम, कंचनलता मिश्रा व सुमैया परवीन एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें | Raebareli: क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन, कमला सिंह की स्मृति में हुआ था आयोजित










संबंधित समाचार