जम्मू-कश्मीर में एफपीबी स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू हुई

जम्मू-कश्मीर पुलिस के तहत 73 सदस्यीय फिंगर प्रिंट ब्यूरो (एफपीबी) की स्थापना को मंजूरी दे दी गई है। इस कदम से उंगलियों के निशान प्राप्त कर उनके विश्लेषण के जरिये आपराधिक मामलों में और पुख्ता जांच हो सकेगी। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 2 January 2024, 4:38 PM IST
google-preferred

जम्मू: जम्मू-कश्मीर पुलिस के तहत 73 सदस्यीय फिंगर प्रिंट ब्यूरो (एफपीबी) की स्थापना को मंजूरी दे दी गई है। इस कदम से उंगलियों के निशान प्राप्त कर उनके विश्लेषण के जरिये आपराधिक मामलों में और पुख्ता जांच हो सकेगी। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में पहले एफपीबी बनाने का फैसला पिछले सप्ताह उप राज्यपाल मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में प्रशासनिक परिषद की बैठक में लिया गया।

जम्मू-कश्मीर के गृह विभाग ने हालिया आदेश में कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर पुलिस के तहत एफपीबी गठित करने के लिए 73 पद सृजित करने की मंजूरी दी जाती है।’’

आदेश के मुताबिक एफपीबी का नेतृत्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) करेंगे और इसमें एक पुलिस अधीक्षक और दो पुलिस उपाधीक्षक होंगे।

गृह विभाग ने एक अलग आदेश में पुलिस मुख्यालय के लिए विभिन्न श्रेणियों के लिए 50 नए पद सृजित करने की भी मंजूरी दी। नए सृजित पदों में एक पुलिस अधीक्षक और दो पुलिस उपाधीक्षक के पद शामिल होंगे।

 

Published : 
  • 2 January 2024, 4:38 PM IST

Related News

No related posts found.