बॉलीवुड की देसी गर्ल बनना चाहती हैं ‘बैटगर्ल..

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा विदेशी फिल्म में ‘बेवॉच’ गर्ल बनने के बाद अब ‘बैटगर्ल’ बनना चाहती हैं।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 June 2017, 1:49 PM IST
google-preferred

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा को लेकर खबर आ रही है कि वो जल्द ही एक सुपरहीरो का किरदार निभाते हुए दिखाई दे सकती है। प्रियंका ने कहा कि ‘बैटगर्ल’ का किरदार निभाना उनके लिए काफी अच्छा रहेगा।

बता दें कि इस साल की शुरूआत में एक नई फिल्म ‘बैटगर्ल’ की घोषणा की गई थी। इस फिल्म का डायरेक्शन और लेखन जोस वेडन के द्वारा किया जाना है। इस फिल्म के लिए लीड अभिनेत्री की तलाश अभी जारी है और ऐसा लग रहा है कि प्रियंका अपना नाम भी इस सूची में शुमार कर चुकी है।

प्रियंका

एक इंटरव्यु के दौरान प्रियंका ने कहा कि मैं अमेरिका में काम कर रही हूं और मैं निश्चित रूप से सुपरहीरो का किरदार निभाना चाहती हूं। साथ ही प्रियंका ने कहा कि  जब मैं अमेरिकी फिल्मों के बारे सोचती हूं तो मेरे मन में सुपरहीरो का ख्याल आता है। इसलिए मैं निश्चित रूप से सुपरहीरो का किरदार निभाना चाहती हूं और इसको लेकर मेरे अंदर सुपर पावर इच्छा है।

Published :