धूमधाम से मनाई जा रही जन्‍माष्‍टमी, पीएम समेत कई नेताओं ने दी शुभकामनाएं

डीएन ब्यूरो

राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं ने देशवासियों को जन्माष्टमी की बधाई दी और उनके अच्छे स्वास्थ्य एवं सुखद जीवन की कामना की। वहीं पूरे भारत में उल्‍लास के साथ मनाई जा रही है। डाइनामाइट न्‍यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर..

प्रतिकात्मक फोटो
प्रतिकात्मक फोटो


नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देशवासियों को जन्माष्टमी की बधाई दी और उनके अच्छे स्वास्थ्य एवं सुखद जीवन की कामना की। अबू धाबी में मौजूद मोदी ने ट्वीट किया, ‘सभी देशवासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं। जय श्रीकृष्ण

यह भी पढ़ें: ‘डाइनामाइट न्यूज़ यूपीएससी कॉन्क्लेव 2019’ आईएएस परीक्षा से जुड़ा सबसे बड़ा महाकुंभ

राष्‍ट्रपति ने ट्विटर पर लिखा कि जन्माष्टमी के अवसर पर सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं। भगवान श्री कृष्ण ने 'निष्काम कर्म' अर्थात् फल की इच्छा किए बिना कर्म करने का संदेश दिया है। मेरी कामना है कि यह त्योहार सबके जीवन में हर्ष-उल्लास और उमंग लाएं।

वहीं कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने भी श्रीकृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी पर शुभकामना संदेश ट्वि‍टर पर लिखा। उन्होंने कहा भगवान श्रीकृष्ण हमारे जीवन में खुशियां लाएं और हमें अच्छा स्वास्थ्य दें। गौरतलब है कि जन्माष्टमी भगवान कृष्ण के जन्म के अवसर पर मनाई जाती है।

 

गृह मंत्री अमित शाह ने भी देशवासियों को बधाई देते हुए लिखा, आप सभी को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं। जय श्री कृष्णा।' रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्विटर पर लिखा, 'आप सभी को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।










संबंधित समाचार