आज रूस दौरे पर जाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पुतिन को उनका बेसब्री से इंतजार

डीएन ब्यूरो

देश के प्रधानमंत्री मोदी आज रूस दौरे के लिये जा रहे हैं। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो).
नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो).


नई दिल्ली: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस दौरे पर जा रहे हैं। पीएम मोदी को रूस आने का निमंत्रण राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दिया था। यहां वह 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। पीएम मोदी आठ व नौ जुलाई को मॉस्को में रहेंगे। 

यह भी पढ़ें | VIDEO: अतीत के झरोखों में देखिये भारत-रूस की दोस्ती की शानदार झलक

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को नई दिल्ली में इस यात्रा के संबंध में जानकारी दी थी और कहा था कि दोनों नेता दोनों देशों के बीच बहुआयामी संबंधों की संपूर्ण समीक्षा करेंगे। साथ ही आपसी हितों के समकालीन क्षेत्रीय मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे।

यह भी पढ़ें | पुतिन ने कड़ी नीतियों के लिए मोदी को सराहा, पढ़िए पूरी खबर

रूस में भारत के राजदूत विनय कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रूस यात्रा को महत्वपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि द्विपक्षीय संबंधों में विकास पर विचारों का आदान-प्रदान करने व आपसी हित के अन्य क्षेत्रीय और महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करने के लिए दोनों नेताओं के लिए पीएम मोदी की यात्रा अहम है। विनय ने बताया कि इस दौरान व्यापार, अंतरराष्ट्रीय नीति व अन्य मुद्दों पर बात होगी।










संबंधित समाचार