प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मॉरीशस के अपने समकक्ष प्रविंद जगन्नाथ से वार्ता की
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ से बातचीत की। जी20 शिखर सम्मेलन की शुरुआत से पहले यह मोदी की पहली द्विपक्षीय बैठक है।पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ से बातचीत की। जी20 शिखर सम्मेलन की शुरुआत से पहले यह मोदी की पहली द्विपक्षीय बैठक है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक जगन्नाथ जी20 सम्मेलन में शामिल होने के लिए बृहस्पतिवार को यहां पहुंचे और नई दिल्ली हवाई अड्डे पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
यह भी पढ़ें |
प्रधानमंत्री मोदी तीन दिनों में विश्व के नेताओं के साथ 15 से अधिक द्विपक्षीय बैठकें करेंगे
प्रधानमंत्री मोदी अगले तीन दिन में 15 द्विपक्षीय बैठकें कर सकते हैं।
मोदी शनिवार को ब्रिटेन, जापान, जर्मनी और इटली के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकों के अलावा जी20 के सत्रों में शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें |
G20 summit: कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो की PM मोदी से हुई मीटिंग, खालिस्तान उग्रवाद के मुद्दे पर क्या बात हुई
सूत्रों के अनुसार रविवार को वह फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों के साथ दोपहर के भोजन पर बैठक करेंगे।