प्रधानमंत्री मोदी ने महान दार्शनिक तिरुवल्लुवर को श्रद्धांजलि अर्पित की

डीएन ब्यूरो

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कवि और दार्शनिक तिरुवल्लुवर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनकी कालातीत शिक्षाएं समाज को सदाचार और सत्यनिष्ठा पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रेरित करती हैं जो दुनिया में सद्भाव को बढ़ावा देती है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी


New Delhi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कवि और दार्शनिक तिरुवल्लुवर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनकी कालातीत शिक्षाएं समाज को सदाचार और सत्यनिष्ठा पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रेरित करती हैं जो दुनिया में सद्भाव को बढ़ावा देती है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आज हम उस महान तमिल ऋषि की याद में तिरुवल्लुवर दिवस मनाते हैं, जिनका तिरुक्कुरल में गहरा ज्ञान जीवन के कई पहलुओं में हमारा मार्गदर्शन करता है। उनकी कालातीत शिक्षाएं समाज को सदाचार और सत्यनिष्ठा पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रेरित करती हैं जो कि दुनिया में सद्भाव और समझ को बढ़ावा देती हैं।’’

 

यह भी पढ़ें | पीएम मोदी ने जयंती पर संविधान निर्माता भीमराव आंबेडकर को इस तरह किया याद, जानिये क्या कहा

इसे भी पढ़े : Ayodhya ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह में शास्त्रीय भारतीय वाद्ययंत्रों से गूंज उठेगा राम मंदिर परिसर

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘हम उनके द्वारा समर्थित सार्वभौमिक मूल्यों को मूर्त रूप देकर उनके दृष्टिकोण को पूरा करने की अपनी प्रतिबद्धता को भी दोहराते हैं।’’

तिरुवल्लुवर की जयंती के उपलक्ष्य में 'तिरुवल्लुवर दिवस' मनाया जाता है। तिरुवल्लुवर तमिल संस्कृति में एक सम्मानित व्यक्ति हैं। वह 'तिरुक्कुरल' के लिए सबसे ज्यादा जाने जाते हैं जो राजनीति, प्रेम, नैतिकता और अर्थशास्त्र से संबंधित विषयों पर दोहों का संग्रह है।

यह भी पढ़ें | कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने राजेश पायलट को पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी

 










संबंधित समाचार