मंदिर में मिथिला से पहुंचाया जाएगा पाग, पान और मखाने का नजराना: स्वर्ण धनुष-बाण भी होगा अर्पित
अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में भगवान श्री राम की ससुराल कहे जाने वाले बिहार के मिथिला से पाग, पान और मखाना तथा सोने से बना धनुष-बाण पहुंचाया जाएगा। इन उपहारों की व्यवस्था पटना का प्रसिद्ध महावीर मंदिर करेगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट