

राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने बुधवार को झुंझुनू जिले में ट्रैक्टर ट्रॉली के खाई में गिरने से मरने वाले नौ लोगों को पुष्पांजलि अर्पित की।
जयपुर: राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने बुधवार को झुंझुनू जिले में ट्रैक्टर ट्रॉली के खाई में गिरने से मरने वाले नौ लोगों को पुष्पांजलि अर्पित की।
पायलट ने राजीवपुरा पहुंचकर पीड़ितों को पुष्पांजलि अर्पित की। उनके साथ राज्य के मंत्री राजेंद्र सिंह गुढा भी थे जिन्होंने पायलट को हादसे की पूरी जानकारी दी।
गौरतलब है कि घटना 29 मई की है। ट्रैक्टर ट्रॉली उदयपुरवाटी क्षेत्र के मनसा माता मंदिर से नीचे जा रही थी और इसी दौरान वह नदी में गिर गई। हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई।
No related posts found.