जयपुर दौरा पूरा कर प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली के लिए रवाना

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन दिन के राजस्थान दौरे के बाद रविवार शाम विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो गये। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 January 2024, 6:04 PM IST
google-preferred

जयपुर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन दिन के राजस्थान दौरे के बाद रविवार शाम विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो गये।

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उन्हें विदा करने के लिए जयपुर हवाई अड्डे पहुंचे।

प्रधानमंत्री मोदी राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, जयपुर में देशभर के पुलिस महानिदेशकों और पुलिस महानिरीक्षकों के 58वें सम्मेलन में भाग लेने के लिए जयपुर आए थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार प्रधानमंत्री शुक्रवार शाम को जयपुर पहुंचे थे जिस दौरान उन्होंने यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश मुख्यालय में पार्टी विधायकों और पदाधिकारियों से बातचीत की थी।

प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान राजभवन विश्राम गृह में रात्रि विश्राम किया था।

राज्यपाल मिश्र ने राजभवन विश्राम गृह में उनसे मुलाकात कर प्रदेश के विकास समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा की थी।

No related posts found.