Lata Mangeshkar Passes Away: स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन पर प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक, कही ये खास बात

स्वर कोकिला लता मंगेशकर का आज सुबह निधन हो गया। उनके निधन पर प्रधानमंत्री मोदी ने दुख व्यक्त किया और उनके लिए कुछ बात कही हैं। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 February 2022, 10:46 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: भारत की महान गायिका लता मंगेशकर का रविवार को निधन हो गया।  उन्होंने 92 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। लता मंगेशकर के निधन की जानकारी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी है। वहीं अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लता मंगेशकर के निधन पर शोक जताया है। 

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीटर पर लिखा- मैं इसे अपना सम्मान मानता हूं कि मुझे हमेशा लता दीदी से अपार स्नेह मिला है। उनके साथ मेरी बातचीत अविस्मरणीय रहेगी। लता दीदी के निधन पर मुझे अपने साथी भारतीयों के साथ शोक है। उनके परिवार से बात की और संवेदना व्यक्त की। ओम शांति।

बता दें कि लता मंगेशकर को अपने करियर की अवधि के दौरान कई सारें सम्मानों से नवाजा गया है। जिसमे से तीन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार हैं। लता मंगेशकर के चार छोटे भाई-बहन हैं- आशा भोंसले, हृदयनाथ मंगेशकर, उषा मंगेशकर और मीना मंगेशकर।