Lata Mangeshkar Passes Away: स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन पर प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक, कही ये खास बात
स्वर कोकिला लता मंगेशकर का आज सुबह निधन हो गया। उनके निधन पर प्रधानमंत्री मोदी ने दुख व्यक्त किया और उनके लिए कुछ बात कही हैं। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
![गायक लता मंगेशकर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)](https://static.dynamitenews.com/images/2022/02/06/prime-minister-modi-expressed-grief-over-the-death-of-mangeshkar-who-brought-swara-nightingale-said-this-special-thing/61ff5952188ba.jpg)
नई दिल्ली: भारत की महान गायिका लता मंगेशकर का रविवार को निधन हो गया। उन्होंने 92 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। लता मंगेशकर के निधन की जानकारी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी है। वहीं अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लता मंगेशकर के निधन पर शोक जताया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीटर पर लिखा- मैं इसे अपना सम्मान मानता हूं कि मुझे हमेशा लता दीदी से अपार स्नेह मिला है। उनके साथ मेरी बातचीत अविस्मरणीय रहेगी। लता दीदी के निधन पर मुझे अपने साथी भारतीयों के साथ शोक है। उनके परिवार से बात की और संवेदना व्यक्त की। ओम शांति।
यह भी पढ़ें |
सेना के लिए PM Modi का बड़ा ऐलान, देश को मिलेगा चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ
I consider it my honour that I have always received immense affection from Lata Didi. My interactions with her will remain unforgettable. I grieve with my fellow Indians on the passing away of Lata Didi. Spoke to her family and expressed condolences. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 6, 2022
बता दें कि लता मंगेशकर को अपने करियर की अवधि के दौरान कई सारें सम्मानों से नवाजा गया है। जिसमे से तीन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार हैं। लता मंगेशकर के चार छोटे भाई-बहन हैं- आशा भोंसले, हृदयनाथ मंगेशकर, उषा मंगेशकर और मीना मंगेशकर।
यह भी पढ़ें |
पीएम मोदी ने खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों को दी राष्ट्रीय खेल दिवस पर बधाई