महराजगंज के प्राथमिक विद्यालय भगवान भरोसे, अध्यापक गैर हाजिर, मीनू के हिसाब से नही बन रहे हैं मिड डे मील, ग्रामीणों में आक्रोश

जनपद के प्राथमिक विद्यालय भगवान भरोसे ही चल रहा है। बिना बताए अध्यापक गैरहाजिर रहते है। और यही नहीं जो मीनू रहता है बच्चो के खाने का उसके हिसाब से नही दिया जा रहा है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

Updated : 8 December 2023, 10:30 AM IST
google-preferred

बृजमनगंज(महराजगंज) बृजमनगंज विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय मे अध्यापकों के समयानुसार नहीं आने व बगैर आनलाइन छुट्टी और मीनू के उलट मिड डे मील बनने से हरैया मौलाही के ग्रामीणों मे आक्रोश है।

 

ग्रामीणों ने बताया कि सरकारी विद्यालय मे अध्यापक समयानुसार नहीं आते है जिससे उनके बच्चों का पठन पाठन बाधित होता है। ग्रामीणों ने ये भी आरोप लगाया कि स्कूल मे मीनू के अनुसार भोजन भी नहीं बनता महीनों से बच्चों को मटर दाल दिया जाता है। हफ़्ते मे बच्चों को दूध भी नहीं मिल पाता है।

 

इसकी शिकायत जब भी हेड मास्टर से की जाती है तो उनका जवाब संतोष जनक नहीं रहता है। इस बारे में जब खंड शिक्षा अधिकारी पिंगल राणा से बात की गई तो उन्होंने पहले कहा कि मैं अभी बाहर हूं। अगर इस तरह का कोई शिकायत है तो कठोर कार्रवाई की जायेगी।

डाइनामाइट न्यूज़  संवाददाता के अनुसार बच्चों के शैक्षणिक व मानसिक विकास के लिए जहा सरकारें लगातार प्रयास कर रहीं है की प्राइमरी स्कूलों मे मिड डे मील की व्यवस्था बच्चो के लिए अलग-अलग दिन बच्चों को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराया जाए।

जिसमें सप्ताह मे एक दिन बुधवार को तहरी और दूध बच्चों को उपलब्ध कराने का आदेश है लेकिन इस आदेश का ग्रामीण क्षेत्रों मे बमुश्किल ही पालन हो पाता है। मगर जिम्मेदार सरकार की मंशा पर पानी फेर रहे हैं।

Published : 
  • 8 December 2023, 10:30 AM IST

Related News

No related posts found.