

एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के नामांकन दाखिल होते ही उनके कानपुर स्थित पैतृक आवास पर हवन-पूजन हुआ।
कानपुर: एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के पैतृक गांव में ग्रामीणों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। जब रामनाथ कोविंद का नाम घोषित हुआ था तो पूरे गांव में उनके दोस्तों और रिश्तेदारों ने मिठाईयां बांटकर खुशी का इजहार किया।
यह भी पढ़ें: डाइनामाइट न्यूज़ पहुंचा रामनाथ कोविंद के पैतृक निवास..
बता दें कि रामनाथ कोविंद का पैतृक गांव कानपुर देहात का परोंख गांव है। शुक्रवार को रामनाथ कोविंद के नामांकन दाखिल करते ही गांव में एक बार फिर खुशी का माहौल देखने को मिला। रामनाथ कोविंद के नामांकन दाखिल करने के बाद उनके कानपुर नगर स्थित इंदिरानगर दयानन्द पुरम आवास में पड़ोसियों और रिश्तेदारों ने उनकी जीत के लिए हवन-पूजन किया। लोगों ने रामनाथ कोविंद की फोटो रखकर और दीप जलाकर पूजा की।
यह भी पढ़ें: जानिए कौन हैं रामनाथ कोविंद
कोविंद को ही मिले जीत
हवन कर रहे लोगों का कहना है कि कांग्रेस ने मीरा कुमार को चुनाव में उतारा है इसलिये हम लोग हवन करके रामनाथ कोविंद की जीत की प्रार्थना कर रहे हैं, जिससे कोविंद की जीत में किसी प्रकार की रुकावट न हो। पड़ोसी अजय अग्निहोत्री ने बताया की आज हम उनके घर में यज्ञ करके उनकी जीत की कामना कर रहे है। हम लोगों को पूरा यकीन है कि जीत रामनाथ कोविंद की ही होगी।
No related posts found.
No related posts found.