Presidential Election: भाजपा मुख्यालय में राष्टपति चुनाव को लेकर पीएम मोदी समेत पार्टी नेताओं की बैठक, जानिये ये बड़े अपडेट

डीएन ब्यूरो

राष्ट्रपति उम्मीदवार पर मंथन के लिये राजधानी दिल्ली में स्थित भाजपा मुख्यालय में पार्टी नेताओं की बड़ी बैठक हो रही है। पढिये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

राष्टपति चुनाव को लेकर भाजपा नेताओं की बैठक
राष्टपति चुनाव को लेकर भाजपा नेताओं की बैठक


नई दिल्ली: देश में राष्ट्रपति चुनाव की रेस शुरू हो चुकी है। 18 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिये विपक्षी दलों ने यशवंत सिन्हा को अपना साझा उम्मीदवार घोषित कर दिया है। राष्ट्रपति उम्मीदवार पर मंथन के लिये राजधानी दिल्ली में स्थित भाजपा मुख्यालय में पार्टी नेताओं की बड़ी बैठक हो रही है।

इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, कई केंद्रीय मंत्री समेत नेता मौजूद हैं। बैठक में भाजपा राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का चयन करके किसी नाम की घोषणा कर सकती है।

राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 29 जून है। राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान 18 जुलाई को होगा और वोटों की गिनती 21 जुलाई को होगी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है।

बता दें कि आज ही कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने विपक्षी दलों के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में यशवंत सिन्हा के नाम की घोषणा की। जयराम नरेश ने कहा कि हमने (विपक्षी दलों ने) सर्वसम्मति से फैसला किया है कि यशवंत सिन्हा राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष के आम उम्मीदवार होंगे।










संबंधित समाचार