

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को ईद-उल-जुहा पर ट्वीट कर बधाई दी।
नई दिल्ली: ईद-उल-जुहा का त्योहार आज पूरे देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को ट्वीट कर बधाई दी है।
यह भी पढ़ें: बड़ी ईदगाह में डेढ़ लाख नमाजियों ने नमाज अदा की, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
ट्वीट करते हुए पीएम मोदी ने लिखा कि ‘ईद-उल-जुहा पर शुभकामनाएं, समाज में भाईचारा, सामजस्य हमेशा बनी रहे।'
यह भी पढ़ें: बकरीद का महत्व और बकरे की कुर्बानी की कहानी
वहीं देश के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ईद-उल-जुहा के अवसर पर लोगों को बधाई दी है। रामनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'ईद-उल-जुहा के अवसर पर मैं सभी नागरिकों, खासतौर से भारत और विदेशों में रहने वाले अपने मुस्लिम भाइयों और बहनों को बधाई देता हूं।'
यह भी पढ़ें: बकरीद स्पेशल: कानपुर के बकरों में ‘कटप्पा’ का जलवा
आगे उन्होंने कहा कि 'मेरी यही कामना है कि यह अनूठा त्योहार हमारी मिली-जुली संस्कृति को समृद्ध करे, हमारी एकता और अखंडता को मजबूत करे तथा हम सभी को मानवता की भलाई के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित करे।'
No related posts found.