राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी ने देशवासियों को ईद-उल-जुहा की बधाई दी

डीएन ब्यूरो

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को ईद-उल-जुहा पर ट्वीट कर बधाई दी।

जामा मस्जिद में नमाज अदा करते नमाजी
जामा मस्जिद में नमाज अदा करते नमाजी


नई दिल्ली: ईद-उल-जुहा का त्योहार आज पूरे देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को ट्वीट कर बधाई दी है।

यह भी पढ़ें: बड़ी ईदगाह में डेढ़ लाख नमाजियों ने नमाज अदा की, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

यह भी पढ़ें | कोविंद, मोदी ने दी ईद-उल-जुहा की बधाई

ट्वीट करते हुए पीएम मोदी ने लिखा कि ‘ईद-उल-जुहा पर शुभकामनाएं, समाज में भाईचारा, सामजस्य हमेशा बनी रहे।'

यह भी पढ़ें: बकरीद का महत्व और बकरे की कुर्बानी की कहानी

यह भी पढ़ें | 'लोहड़ी' पर राष्ट्रपति कोविंद ने देशवासियों को दी बधाई


वहीं देश के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ईद-उल-जुहा के अवसर पर लोगों को बधाई दी है। रामनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'ईद-उल-जुहा के अवसर पर मैं सभी नागरिकों, खासतौर से भारत और विदेशों में रहने वाले अपने मुस्लिम भाइयों और बहनों को बधाई देता हूं।'

यह भी पढ़ें: बकरीद स्पेशल: कानपुर के बकरों में ‘कटप्पा’ का जलवा

आगे उन्होंने कहा कि 'मेरी यही कामना है कि यह अनूठा त्योहार हमारी मिली-जुली संस्कृति को समृद्ध करे, हमारी एकता और अखंडता को मजबूत करे तथा हम सभी को मानवता की भलाई के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित करे।'










संबंधित समाचार