हज समिति के अध्यक्ष ने भाजपा पर लगाये गंभीर आरोप, जानिये क्या कहा मुस्लिमों के इस मामले में

डीएन ब्यूरो

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राष्ट्रीय हज समिति के अध्यक्ष एपी अब्दुल्लाकुट्टी ने बुधवार को आरोप लगाया कि सारे देश मे दुष्प्रचार किया जा रहा है कि भाजपा मुस्लिमों के खिलाफ है जो बिल्कुल गलत है। उन्होंने कहा कि पार्टी का मानना है कि मुस्लिम-हिन्दू भारत माता की संतानें हैं।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राष्ट्रीय हज समिति के अध्यक्ष एपी अब्दुल्लाकुट्टी
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राष्ट्रीय हज समिति के अध्यक्ष एपी अब्दुल्लाकुट्टी


बरेली (उप्र): भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राष्ट्रीय हज समिति के अध्यक्ष एपी अब्दुल्लाकुट्टी ने बुधवार को आरोप लगाया कि सारे देश मे दुष्प्रचार किया जा रहा है कि भाजपा मुस्लिमों के खिलाफ है जो बिल्कुल गलत है। उन्होंने कहा कि पार्टी का मानना है कि मुस्लिम-हिन्दू भारत माता की संतानें हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बृज क्षेत्र के नवनिर्वाचित क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय सिंह के अभिनंदन समारोह में यहां आए अब्दुल्लाकुट्टी ने कहा कि ‘‘पूरे देश में झूठा प्रचार किया जा रहा है कि भाजपा मुसलमानों के खिलाफ है, यह सरासर झूठ है। भाजपा का मानना है कि मुस्लिम -हिंदू भारत माता की संतानें हैं।'

कुट्टी नें कहा कि ‘‘उत्तर प्रदेश में (प्रधानमंत्री नरेंद्र)मोदी- (मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ)योगी की डबल इंजन की सरकार विकास के नये आयाम स्थापित कर रही है।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास’ को अल्पसंख्यक समुदाय का भरोसा जीतने वाला कदम बताया।

उन्होंने योगी-मोदी की सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि डबल इंजन सरकार ने उत्तर प्रदेश को नंबर एक बनाने का काम किया है।

हज समिति अध्यक्ष ने कहा, 'योगी सरकार से पहले उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति चरमरा गई थी।'

 










संबंधित समाचार