राष्ट्रपति बाइडन ने भारतीय-अमेरिकी अभिनेत्री मिंडी कलिंग को ‘नेशनल मेडल ऑफ आर्ट्स’ पदक प्रदान किया

डीएन ब्यूरो

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने व्हाइट हाउस में आयोजित एक समारोह में कहानीकारों की एक नई पीढ़ी को प्रेरित करने के लिए भारतीय-अमेरिकी अभिनेत्री और निर्माता मिंडी कलिंग एवं कई अन्य लोगों को प्रतिष्ठित ‘नेशनल मेडल ऑफ आर्ट्स-2021’ पदक प्रदान किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

भारतीय-अमेरिकी अभिनेत्री और निर्माता मिंडी कलिंग
भारतीय-अमेरिकी अभिनेत्री और निर्माता मिंडी कलिंग


वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने व्हाइट हाउस में आयोजित एक समारोह में कहानीकारों की एक नई पीढ़ी को प्रेरित करने के लिए भारतीय-अमेरिकी अभिनेत्री और निर्माता मिंडी कलिंग एवं कई अन्य लोगों को प्रतिष्ठित ‘नेशनल मेडल ऑफ आर्ट्स-2021’ पदक प्रदान किया।

‘नेशनल मेडल ऑफ आर्ट्स’ पदक अमेरिकी सरकार द्वारा कलाकारों, कला संरक्षकों और समूहों को दिया जाने वाला सर्वोच्च पुरस्कार है, जो उन अनुकरणीय लोगों और संगठनों को दिया जाता है, जिन्होंने अमेरिका में कला को आगे बढ़ाया है और अपनी विशिष्ट उपलब्धियों से दूसरों को प्रेरित किया है।

यह भी पढ़ें | America: बाइडन की राष्ट्रीय आर्थिक टीम में भारतीय मूल के राममूर्ति भी शामिल, जानिये उनके बारे में

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अभिनेत्री को पदक प्रदान करते हुए बाइडन ने कहा कि कलिंग “प्राइमटाइम सिटकॉम” बनाने, लिखने और अभिनय करने वाली पहली अश्वेत महिला हैं। पुरस्कार समारोह में प्रथम महिला डॉ. जिल बाइडन, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और उनके पति मौजूद रहे।

उन्होंने कहा कि 43-वर्षीया अभिनेत्री अपनी कहानियों को बेबाकी और ईमानदारी के साथ पेश करके नई पीढ़ी को सशक्त बनाती हैं।

यह भी पढ़ें | अमेरिका के व्हाइट हाउस में बनायी गयी नयी प्रेस सचिव

अमेरिकी राष्ट्रपित ने कहा, “भारतीय प्रवासियों की बेटी, हम उनके बारे में जानते हैं, है ना? हमारी उपराष्ट्रपति (भी) भारतीय प्रवासी की बेटी हैं। उनकी (उपराष्ट्रपति की) मां एक महान वैज्ञानिक थीं।”










संबंधित समाचार