बलिया: अब बलिया की बेटी प्रीति राय ने राष्ट्रीय स्तर पर लहराया परचम, किया गया जोरदार स्वागत, जानें पूरा मामला

यूपी के बलिया की रहने वाली बेटी ने गोवा में नेशनल कीक बॉक्सिग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल पर अपना कब्जा जमा लिया है। जिसके बाद उसका जोरदार स्वागत किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 August 2024, 6:46 PM IST
google-preferred

दुबहर(बलिया) दुबहर थाना के दादा के छपरा अखार निवासी प्रीति राय ने एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहराकर गांव व जिले का नाम रोशन किया है। स्थानीय थाना क्षेत्र के अखार ग्राम सभा अंतर्गत दादा के छपरा पुरवे की निवासी प्रीति राय पुत्री सत्येंद्र राय ने राष्ट्रीय स्तर पर गोवा में आयोजित नेशनल कीक बॉक्सिग चैंपियनशिप  65 किलो भार वर्ग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त कर अपना परचम लहराया है। दूसरे स्थान पर गुजरात एवं तीसरे स्थान पर केरल की खिलाड़ी रहे।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार यह  प्रतियोगिता 24 से 28 जुलाई तक गोवा में आयोजित हुआ था। ज्ञात हो कि पिछले महीने प्रीति राय की छोटी बहन दीपाली राय ने भी जूनियर नेशनल किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता सिलिगुड़ी में गोल्ड मेडल प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया था। प्रीति और दीपाली दोनों बहनों  ने अपनी प्राथमिक शिक्षा गांव के प्राथमिक विद्यालय दादा के छपरा में ग्रहण की थी। गुरुवार को जैसे ही दोनों बहनें अपने गांव पहुंची उनका स्वागत प्राथमिक विद्यालय दादा के छपरा पर समस्त शिक्षकों एवं बच्चों द्वारा किया गया।

शिक्षकों द्वारा दोनों बहनों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए इंटरनेशनल प्रतियोगिता में भी सफलता हासिल करने के लिए शुभकामनाएं दी गई। प्रीति सतीश चंद्र कॉलेज के स्नातक वर्ग के द्वितीय वर्ष की छात्रा है। इनके घर पहुंचने पर दादा त्रिलोकी नाथ राय एवं बड़े पिता शशि भूषण राय सहित अनेक ग्रामीणों ने इन्हें फूल मालाओं से लादकर बैंड बाजे के साथ इनका स्वागत किया।

इन दोनों बच्चियों की सफलता पर मंगल पांडेय विचार मंच के अध्यक्ष केके पाठक, पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अरुण सिंह, सुजीत सिंह नितेश पाठक, अरुणेश पाठक ,केडी सिंह, गोगा पाठक ,शहीद मंगल पांडेय  इंटर कॉलेज के प्रबंधक डॉ बृकेश पाठक ने खुशी जाहिर करते हुए बालिका के निरंतर विकास हेतु आशीर्वाद दिया है। प्रीति राय अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरुजनों को दिया।