भारत-नेपाल सीमा पर लावारिश मिली बेशकीमती साड़ियां, गरमाया मामला

महराजगंज जनपद में रविवार को सीओ, थानाध्यक्ष और एसएसबी की संयुक्त टीम द्वारा बेशकीमती साड़ियां बरामद की गईं। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 February 2024, 6:43 PM IST
google-preferred

सोनौली (महराजगंज): पुलिस अधीक्षक और एएसपी के निर्देशन में रविवार को भारत-नेपाल की अन्तराष्ट्रीय सीमा सोनौली में तस्करी एवं मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए अभियान चलाया गया। क्षेत्राधिकारी नौतनवा के निर्देशन में थानाध्यक्ष सोनौली ने 5 बंडलों में बंधी 616 साड़ियां बरामद की। 

कस्टम के सुपुर्द
सीओ नौतनवां और थानाध्यक्ष सोनौली की अध्यक्षता में पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम की कार्रवाई की गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक भारत-नेपाल अन्तराष्ट्रीय सीमा स्थित ग्राम भगवानपुर टोला रघुनाथपुर में 5 बंडल में 616 साड़ियां बरामद की गईं।

सीओ जयप्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि मु.अ.सं. निल/2024 धारा 111 कस्टम अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही करते हुए बरामद सामान कस्टम कार्यालय नौतनवा भेजा जा रहा है। 

बरामद करने वाली टीम
सामान  बरामद करने वाले पुलिस टीम में चौकी प्रभारी भगवानपुर अरूण कुमार, हे.का. प्रद्युम्न सिंह, का. अभिषेक यादव के अलावा उपनिरीक्षक एसएसबी भगवानपुर, हंसराज, मु.अ. रविकांत सचिता, संतोष तिवारी, हरेंद्र यादव, आरक्षी ऋषि कुमार सिंह शामिल रहे। 

No related posts found.