UP Board Exam Date 2022: यूपी के लाखों छात्रों का इंतजार खत्म, 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल जारी, जानिये पूरा कार्यक्रम
उत्तर प्रदेश में 10वीं-12वीं में पढ़ रहे लाखों छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं, 12वीं के परीक्षा का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में 10वीं और 12वीं कक्षा में पढ़े रहे लाखों छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है। यूपी चुनाव के नतीजों से ठीक एक दिन पहले उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने राज्य में बोर्ड परीक्षा 2022 यानी हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। राज्य में बोर्ड परीक्षाएं 24 मार्च 2022 से शुरू होंगी। इस बार 51 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होंगे।
यूपी बोर्ड द्वारा जारी किये गये कार्यक्रम के मुताबिक कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 24 मार्च 2022 से शुरू होंगी और 12 अप्रैल, 2022 तक जारी रहेंगी। परीक्षा के पहले दिन यानि 24 मार्च को दोनों कक्षाओं (10वीं व 12वीं) के विद्यार्थियों का पहला पेपर हिन्दी का होगा।
राज्य में हाईस्कूल यानि 10वीं की परीक्षा 12 कार्य दिवसों और इंटर यानि 12वीं की परीक्षा 15 कार्य दिवसों में पूरी होगी।
छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 की डेटशीट चेक करने के लिए upmsp.edu.in पर जाएं और पूरा टाइम टेबल व तिथिवार परीक्षा कार्यक्रम को नोट करें।
यह भी पढ़ें |
UP Board 2022: यूपी बोर्ड की 10वीं, 12वीं परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाइनलोड
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के डायरेक्टर विनय पांडेय ने 10वीं, 12वीं के परीक्षा कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल जारी किया है।
यूपी बोर्ड ने पिछले साल जारी किए गए शैक्षणिक कैलेंडर में मार्च आखिर में 10वीं-12वीं की परीक्षाएं प्रस्तावित की थीं। इस वर्ष 27,83,742 छात्र-छात्राएं हाईस्कूल परीक्षा के लिए और 23,91,841 विद्यार्थी इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं। दोनों को मिलाकर कुल 51 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होंगे।