यूपी में मंत्रियों के बाद भाजपा सांसद की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजीटिव, कार्यकर्ता हुए क्वारंटीन
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे है। प्रयागराज की सांसद प्रो. रीता बहुगुणा जोशी की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजीटिव आयी हैं। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट..
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों के साथ राज्य में अब तक कुछ मंत्री भी कोरोना से संक्रमित हो चुके है। अब प्रयागराज से भाजपा सांसद प्रो. रीता बहुगुणा जोशी भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गई हैं। कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्हें पीजीआई लखनऊ में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें |
यूपी कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, खुद को किया होम आइसोलेट
जानकारी के मुताबिक रीता बहुगुणा जोशी की कोरोना रिपोर्ट के बाद उनके परिवार के सदस्यों ने भी खुद को क्वारंटाइन कर लिया है।उनके संपर्क में आने वाले कुछ कार्यकर्ताओं और अन्य लोगों ने खुद को आइसोलेट कर दिया है।
यह भी पढ़ें |
प्रचंड बहुमत के बाद भाजपा उत्तर प्रदेश में मनाएगी विजय दिवस
भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने गले में कुछ तकलीफ के कारण मेडिकल जांच कराई थी। जांच में उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी है। सांसद की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनके संपर्क में आये कार्यकर्ताओं द्वारा खुद को होम क्वारंटाइन किये जाने की खबर है।