Bureaucracy: विजिलेंस जांच में सामने आयी प्रयागराज के पूर्व SSP की काली करतूतें, जानिये भ्रष्टाचार का यह पूरा मामला

डीएन संवाददाता

भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद निलंबित किये गये प्रयागराज के पूर्व एसएसपी अभिषेक दीक्षित के खिलाफ विजिलेंस जांच में और भी कई गंभीर मामले सामने आये हैं। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

गंभीर आरोपों से घिरे अभिषेक दीक्षित
गंभीर आरोपों से घिरे अभिषेक दीक्षित


प्रयागराज: भ्रष्टाचार  समेत गंभीर अनियमितताओं के आरोपों के बाद निलंबित किये गये प्रयागराज के पूर्व एसएसपी अभिषेक दीक्षित की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उनके खिलाफ की गई विजिलेंस जांच में अब कई तरह के भ्रष्टाचार सामने आये हैं। तय आरोपों की जांच में मिले तथ्यों और साक्ष्यों के आधार पर अब उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी की जा रही है। जिसके बाद अभिषेक दीक्षित का मजबूत कानूनी शिकंजे में आने के आसार बढ़ गये हैं। 

पूर्व एसएसपी अभिषेक दीक्षित के खिलाफ विजिलेंस टीम ने अपनी प्रारंभिक जांच पूरी कर ली है। इस जांच में अभिषेक के खिलाफ भ्रष्टाचार के अलग-अलग मामलों में कई तरह के साक्ष्य विजिलेंस टीम द्वारा जुटाये जाने की खबर सामने आ रही है। विजिलेंस ने पनी इस जांच रिपोर्ट और संबंधित साक्ष्यों को फिलहाल बेहद गोपनीय रखा है, ताकि मामले से जुड़े पक्षों को इसी भनक न लग सके।

अभिषेक दीक्षित पर विभिन्न थानों और चौकियों में तैनात तत्कालीन पुलिसकर्मियों से पोस्टिंग के नाम पर रिश्वत और भ्रष्टाचार के भी आरोप हैं। इसके अलावा शासनादेशों का उल्लंघन, ड्यूटी में लापरवाही और अन्य कई तरह की अनियमितताओं के आरोप भी उन पर लगे हैं। इन आरोपों के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया था। 

गंभीर भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के जिन आरोपों को लेकर अभिषेक दीक्षित को निलंबित किया गया, उनको लेकर की विजिलेंस जांच की गई है। इस जांच में अभिषेक दीक्षित पर लगाये गये आरोपों को लेकर विजिलेंस टीम को कई साक्ष्य और गवाह भी मिले है। साक्ष्यों और तथ्यों के आधार पर अब पूर्व एसएसपी के खिलाफ जल्द ही चार्जशीट दाखिल की जायेगी, जिसके बाद इन आरोपों में अभिषेक दीक्षित पर कानूनी शिकंजा कसा जायेगा।










संबंधित समाचार