यूपी लोक सेवा आयोग से बड़ी खबर..PCS-2019 मेंस परीक्षा का शेड्यूल जारी, देखिये पूरा विवरण

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से एक बड़ी खबर है। आयोग ने पीसीएस 2049 की मुख्य परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर और जानिये इसका विवरण..

Updated : 27 August 2020, 4:17 PM IST
google-preferred

प्रयागराज/लखनऊ: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से राज्य के छात्रों के लिये एक अच्छी खबर है। आयोग ने पीसीएस-2019 मेंस परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के चलते आयोग ने अप्रैल में होने वाली इस परीक्षा को तब टाल दिया था। लेकिन अब इसे आयोजित करने के लिये तिथिवार कार्यक्रम की घोषणा कर दी गयी है।

आयोग के अनुसार राज्य में 22 से 26 सितंबर तक पीसीएस-2019 मेंस परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। इसके लिये प्रयागराज, लखनऊ और गाजियाबाद में सेंटर बनाये गये हैं। परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जायेगा।

पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 से 12.30 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा 2 से 5 बजे तक की जायेगी। इस दौरान कोरोना महामारी से बचाव के लिये बनाये गये सभी तरह के प्रोटोकाल का पालन किया जायेगा। 

यह परीक्षा 529 पदों के लिए आयोजित की जायेगी। इसके लिये राज्य में कुल 6320 अभ्यर्थी सफल हुए थे। पहले यह परीक्षा 20 अप्रैल से होनी थी। 

Published : 
  • 27 August 2020, 4:17 PM IST

Related News

No related posts found.