प्रवासी भारतीय केंद्र का नाम बदलकर सुषमा स्वराज भवन किया गया

डीएन ब्यूरो

सुषमा स्वराज के जन्मदिन पर भारत सरकार ने उन्हें याद करते हुए एक तोहफा दिया गया है। भारत सरकार ने प्रवासी भारतीय केंद्र और दिल्ली के फॉरेन सर्विस इंस्टीट्यूट का नाम बदलकर सुषमा स्वराज के नाम पर रख दिया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

दिल्ली प्रवासी भारतीय केंद्र का नाम बदला गया
दिल्ली प्रवासी भारतीय केंद्र का नाम बदला गया


नई दिल्लीः 14 फरवरी को सुषमा स्वराज का जन्मदिन मनाया जाता है। इस मौके पर केंद्र सरकार ने प्रवासी भारतीय केंद्र और दिल्ली के फॉरेन सर्विस इंस्टीट्यूट का नाम बदलकर सुषमा स्वराज के नाम पर रख दिया है।

यह भी पढ़ेंः अब यात्रा के समय नहीं रहेगी सामान की टेंशन, IRCTC आपके घर तक पहुंचाएगा आपका सामान

 

विदेश मंत्रालय ने कहा है कि इस नाम परिवर्तन के जरिए पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को उनके अमूल्य योगदान के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। 

यह भी पढ़ेंः भारत लाया गया सट्टेबाज संजीव चावला, खुलेंगे मैच फिक्सिंग के कई राज

विदेश मंत्रालय ने आज यहां कहा कि भारतीय राजनय और प्रवासी भारतीय समुदाय के कल्याण के लिए उल्लेखनीय योगदान को याद करते हुए सुषमा स्वराज के 14 फरवरी को जन्म दिन के अवसर पर प्रवासी भारतीय भवन का नाम सुषमा स्वराज भवन और विदेश सेवा संस्थान का नाम सुषमा स्वराज विदेश सेवा संस्थान करने का फैसला किया गया है।










संबंधित समाचार