Uttar Pradesh: प्रतापगढ़ में बेटे की गवाही पर पिता को सजा, जानिये पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में एक महिला की हत्या के मामले में स्थानीय अदालत ने मृतका के नाबालिग बेटे की गवाही पर उसके पति को दोषी ठहराते हुए उम्रकैद की सजा सुनायी है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 August 2022, 12:08 PM IST
google-preferred

प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में एक महिला की हत्या के मामले में स्थानीय अदालत ने मृतका के नाबालिग बेटे की गवाही पर उसके पति को दोषी ठहराते हुए उम्रकैद की सजा सुनायी है।

यह भी पढ़ें: झांसी: बेतवा नदी में टापू पर फंसे लोगों को बचाने पहुंची एसडीआरएफ व सेना

अभियोजन पक्ष ने गुरुवार को बताया कि अपर सत्र न्यायाधीश सीता राम की अदालत ने इस मामले में नाबालिग बेटे की गवाही पर पिता को उम्र कैद की सजा सुनाते हुए पांच हजार रुपये का अर्थदण्ड भी लगाया है।

यह भी पढ़ें: आगरा में बढ़ा चंबल नदी का जलस्तर, हो सकते हैं 12-13 गांव प्रभावित, जारी किया गया अलर्ट

विशेष लोक अभियोजक देवेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि बुधवार शाम को अदालत ने यह फैसला सुनाया। (वार्ता)

No related posts found.