असम में प्रद्योत बोरा की लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी का कांग्रेस में विलय

डीएन ब्यूरो

असम की लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) का मंगलवार को यहां कांग्रेस में विलय हो गया।

प्रद्योत बोरा (फ़ाइल)
प्रद्योत बोरा (फ़ाइल)


गुवाहाटी: असम की लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) का मंगलवार को यहां कांग्रेस में विलय हो गया।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) प्रकोष्ठ के पूर्व संयोजक प्रद्योत बोरा ने एलडीपी का गठन किया था। बोरा अन्य एलडीपी सदस्यों के साथ कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष भूपेन बोरा और अन्य वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी में शामिल हुए।

भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य रहे प्रद्योत ने कहा, ‘‘हमारी पार्टी एलडीपी ने कांग्रेस में विलय का फैसला किया है। हमारी पार्टी के ज्यादातर सदस्यों का मानना है कि देश में नफरत और असत्य के माहौल को बदलने के लिए भारत को एकजुट विपक्ष की जरूरत है। मैं उनके सामूहिक निर्णय के आगे सिर झुकाता हूं।’’

प्रद्योत बोरा भाजपा के आईटी सेल के संस्थापक संयोजक थे। उन्होंने पार्टी की कथित केंद्रीकृत कार्यशैली के विरोध में 2015 में भाजपा छोड़ दी थी और एलडीपी का गठन किया था।

कांग्रेस की असम इकाई के अध्यक्ष भूपेन बोरा ने कहा कि कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव समान विचारधारा वाले दलों के साथ मिलकर लड़ेगी।










संबंधित समाचार